प्रयागराज, जून 14 -- महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने शनिवार को इलाहाबाद उत्तर विधानसभा में तीन बड़े नलकूपों के रीबोर के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इनमें अल्लापुर के लोहा पार्क का वह नलकूप भी शमिल है, जिसके रीबोर के लिए 15 दिन पहले मशीन आ गई थी। सिर्फ भूमि पूजन के इंतजार में काम शुरू नहीं हुआ। अल्लापुर के अलावा जार्जटाउन और टैगर टॉउन में बड़े नलकूपों के लिए भूमि पूजन किया गया। तीन नलकूप का पानी नीचे जाने के चलते इनसे जुड़े कम से कम 20 हजार घरों में पानी की किल्लत है। अल्लापुर में तो पिछले महीने हाहाकार मच गया था। तुलसी पार्क का नलकूप खराब होने से लोहा पार्क स्थित ओवरहेड टैंक को पानी नहीं मिलने से लगभग दो हजार घरों की सप्लाई बाधित हो गई थी। कई दिन क्षेत्र के लोगों ने टैंकर का पानी उपयोग किया। इसके बाद किदवई पार्क के नलकूप से ओवरहेड...