सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- धनपतगंज। तीन बच्चों को घर छोड़कर महिला घर से फरार हो गयी। पति ने गांव के ही एक व्यक्ति पर पत्नी को ले जाने का आरोप लगाया है। घटना थाना धनपतगंज अंतर्गत सेवरा गांव की है। गांव निवासी विजय गिरी ने तहरीर दी है कि उनकी पत्नी 19 अगस्त को लगभग 11 बजे दिन में अपने 3 बच्चों को घर मे छोड़कर व एक बच्चे को साथ लेकर फरार हो गयी है अपने साथ 20 हजार की नकदी व जेवरात भी ले गयी है। उन्होंने गांव के ही एक ब्यक्ति पर अपनी पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...