लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- कोतवाली क्षेत्र से तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ जेवर, नकदी, कपडे आदि लेकर फरार हो गई। उसके पति ने पत्नी और प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर के निकटवर्ती गांव निवासी महिला के पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसका विवाह लगभग 20 वर्ष पूर्व हुआ था। जिसके एक 16 वर्ष, 13 वर्ष के पुत्र व 9 वर्ष की पुत्री है। उसने बताया कि उसकी पत्नी तीन जुलाई को बैंक जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन वह वापस नहीं लौटी तो पता चला कि गोला के मोहल्ला मथुरानगर निवासी भांजा अतुल कुमार पुत्र मोहनलाल के साथ वह चली गई है। साथ में जेबर, कपडे व 12 हजार रुपये भी लेकर गई है। पीड़ित पति का कहना है कि कुछ दिनों से अतुल के साथ मोबाइल पर बात करते पकडा था और वह मोबाइल भी उसी ने दिया था। इस घटना के बाद से बच्चे परेशान हैं और उन...