बिहारशरीफ, मई 7 -- मायके के लोगों ने जतायी हत्या की आशंका ग्रामीणों ने कहा-पति से अनबन के बाद कूद गयी कुएं में चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव में मंगलवार की रात कुएं से तीन बच्चों की मां का शव बरामद हुआ। मृतका मंटू रविदास की 22 वर्षीया पत्नी फूला देवी है। मायके के लोगों ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर हत्या की आशंका जतायी है। वहीं, ग्रामीणों की माने तो पति से अनबन के बाद महिला कुएं में कूद गयी। पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। महिला के भाई पेंदापुर गांव निवासी देवेश कुमार ने बताया कि उसकी बहन पड़ोस में शादी समारोह में गीत गाने गयी थी। इस बात पर पति ने आपत्ति जतायी थी। शाम को लौटने पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। बेहरमी से पीटने के बाद पति ने बेहोशी की हालत में उसे कुएं में फेंक दिया। इससे पहले महिला ने मायके...