मधेपुरा, दिसम्बर 3 -- सिंहेश्वर‌ , निज संवाददाता । सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के एक गांव से शादीशुदा महिला को भगाने का मामला प्रकाश में आया है। वह महिला तीन बच्चे की मां थी। इस बाबत महिला के पति ने थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने गांव के एक युवक पर अपनी पत्नी को बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। गांव के पीड़ित युवक ने आरोप लगाया की 18 नवंबर को शाम करीब छह बजे वह ओटो रिक्शा चलाने के क्रम में घर से बाहर था। गांव का सुमन कुमार ने उनकी पत्नी को बहला फुसलाकर व प्रलोभन देकर भगा ले गया है। उनकी पत्नी घर में गाड़ी का किस्त देने के लिए घर में रखा 15 हजार रुपए व घर का जेवर वगैरह भी लेकर चली गयी है। साथ ही उसे तीन छोटे-छोटे बच्चे है। बच्चे की मोह माया भी नहीं हुई और उसको छोड कर चली गयी। पीड़ित युवक ने बताया कि पत...