प्रयागराज, दिसम्बर 4 -- प्रयागराज। प्रपत्रों का मिलान करते वक्त जब बीएलओ घर-घर पहुंच रहे हैं तो मतदाताओं की मौत की सूचना भी मिल रही है। जिले में अब तक एक लाख 42 हजार 122 मतदाताओं की मौत हो चुकी है। जो कि कुल मतदाता सूची का 3.03 फीसदी है। इनका विवरण भी प्रपत्र भरते वक्त अपलोड किया जा रहा है। जिससे इनका नाम सूची से कट जाएगा। इन मतदाताओं का विवरण परिजनों ने अब तक निर्वाचन कार्यालय में नहीं दिया था। जिसके कारण वर्ष 2025 की मतदाता सूची में इन लोगों का नाम अभी तक है। अब एसआईआर के बाद इनका नाम कटेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...