गंगापार, सितम्बर 26 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बिगहिया गांव के पास से गुजरा हाई टेंशन तार गांव के समीप तीन पोल तक जमीन से मात्र तीन फीट की ऊंचाई पर लटक रहा है। इसके चलते गांव को लोग और आसपास खेतों की किसान चिंतित हैं। लोगों को डर है कि कभी भी करंट की चपेट में आकर कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बिगहिया के अंकित सिंह, सचिन सिंह, आलोक सिंह, देवराज सिंह, मुन्ना सिंह आदि किसानों ने मांग की है कि जमीन की सतह पर लटक रहे तार की शीघ्र मरम्मत कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...