मुंगेर, दिसम्बर 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 3 वारंटियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटियों में बांक निवासी छोटू कुमार उर्फ राजू, नीरज कुमार तथा केशोपुर गांव निवासी सोनू कुमार शामिल है। अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सभी वारंटी फरार चल रहे थे, न्यायालय से वारंट निर्गत था। गुप्त सूचना के आधार पर तीनों फरारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...