समस्तीपुर, फरवरी 26 -- वारिसनगर। वारिसनगर पुलिस ने चंदौली गांव से फरारी वारंटी क़ो गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने गुप्त सुचना पर चंदौली गांव से फरारी वारंटी प्रमोद दास को गिरफ्तार किया व मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि प्रमोद दास की पुत्री ही चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर गांव के वार्ड 8 में अपनी तीनों पुत्र -पुत्रीयों को आपसी विवाद के कारण घर के बगल के कुआं में फेंककर मार दिया था। पुलिस को इसकी लंबे समय से तालाश थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इधर मथुरापुर थाना क्षेत्र के सारी गांव से पुलिस ने एक फरारी वारंटी को गिरफ्तार किया। एएआई राजु कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ सारी गांव से छापेमारी कर फरारी वारंटी शंभू महतो को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं विद्यापतिनगर ...