कटिहार, जुलाई 19 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। अमदाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर कोर्ट द्वारा वांछित तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत पुलिस ने रानी बगान से अरविंद चौधरी, गोपालपुर से सदु मंडल और सिकंदर मंडल को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे और उनके खिलाफ कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया था। छापेमारी टीम में एसआई इंद्रमणि महतो, एसआई उमेश कुमार सिंह, एसआई संजीत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...