बाराबंकी, सितम्बर 27 -- सूरतगंज (बाराबंकी)। क्षेत्र में अवैध और अनियमित रूप से संचालित प्राइवेट अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शिकायतों की पुष्टि होने पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लव गुप्ता ने शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक प्राइवेट अस्पतालों में से शिकायत पाए गए तीन अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंभीर खामियां मिलने पर तीन अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया, जबकि हॉस्पिटल को तत्काल बंद करवा दिया गया। सूरतगंज क्षेत्र में संचालित ये अस्पताल नेशनल, लाइफलाइन और शिवांगी अस्पताल शिकायतों की पुष्टि पर एसीएमओ के निशाने पर आए। जांच के दौरान अभिलेखों में कमी और मानक प्रक्रियाओं की अनदेखी पाए जाने के बाद तीन दिन के भीतर सभी अभिलेख प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया। डॉ. लव गुप्ता ने बताया कि किसी भी प्राइ...