भागलपुर, जून 21 -- प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रिक्त चार पदों के लिए उपचुनाव को लेकर नामांकन का पर्चा भरने की तिथि का समापन हो गया। मतदान नौ जुलाई और मतगणना 11 जुलाई को होगा। शुक्रवार को नामांकन भरने के सातवें और अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा। बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने बताया कि प्रखंड में एक मुखिया, दो पंच और एक वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...