नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- नई दिल्ली। लैंक्‍सेस इंडिया को इंडियन केमिकल काउंसिल (आईसीसी) की ओर से तीन प्रतिष्ठित सम्मान मिले हैं। इनमें झगड़िया साइट के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए आईसीसी विनती ऑर्गेनिक्स अवॉर्ड और रेस्पॉन्सिबल केयर के तहत सिक्योरिटी कोड तथा प्रोडक्ट सेफ़्टी और स्ट्यूवर्डशिप कोड अनुपालन के लिए दो आईसीसी - एप्सिलॉन कार्बन मेरिट सर्टिफिकेट्स शामिल हैं। ये सम्मान लैंक्‍सेस की सुरक्षा, सतत विकास और जिम्मेदार व्यावसायिक प्रथाओं के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। यह पुरस्कार मुंबई में आयोजित एक समारोह में भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, रसायन और पेट्रोकेमिकल विभाग के संयुक्त सचिव दीपंकर आरोन (आईआरएस) द्वारा लैंक्‍सेस को प्रदान किया गया। लैंक्‍सेस इंडिया की ओर से यह सम्मान वाइस चेयरमैन एव...