बाराबंकी, फरवरी 18 -- बाराबंकी। जिला न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को कचहरी परिसर में नवजात शिशुओं के स्तनपान के लिए तीन वात्सल्य पिंक कक्षों का लोकार्पण किया। न्यायालय परिसर में मुक़दमे की पैरवी के लिए आई हुई माताओं को अपने दुधमुंहे बच्चों को दूध पिलाने के लिए कोई अलग स्थान न होने के चलते बहुत असहज स्थिति का सामना करना पड़ता था। इसे देखते हुए ज़िला जज पंकज कुमार सिंह की प्रेरणा से ज़िला बार कार्यकारिणी ने साईं लॉ कॉलेज के सहयोग से न्याय भवन में पॉक्सो कोर्ट के सामने, सुलह-समझौता केंद्र और फ़ेमिली कोर्ट की गैलरी में तीन स्तनपान कक्षों के निर्माण कराया गया। महिला कक्षों को वात्सल्य नाम दिया गया है। और इन्हें महिलाओं के दृष्टिगत पिंक कलर का बनाया गया है। इस मौक़े पर प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश सत्यदेव गुप्ता, सीजीएम सुधा सिंह, जिला बार अध...