मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पिंक बस के परिचालन का रास्ता साफ हो गया है। तिरहुत प्रमंडल क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने मुजफ्फरपुर को मिली चार पिंक बसों में से तीन के लिए परिचालन परमिट जारी कर दी है। सोमवार से मुजफ्फरपुर-केसरिया, मुजफ्फरपुर-चकिया और मुजफ्फरपुर-पिपराही (शिवहर) रूट पर परिचालन हो सकेगा। टाइमिंग को लेकर मुजफ्फरपुर-औराई रूट पर आपत्ति की गयी है। उसके बाद उसका परमिट रोक दिया गया है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर-पिपराही रूट के लिए मुजफ्फरपुर के बैरिया से बस चलेगी। यह अप और डाउन दिशा में दो-दो ट्रिप लगाएगी। मुजफ्फरपुर-केसरिया रूट पर भी पिंक बस अप और डाउन दोनों दिशा में दो-दो ट्रिप लगाएगी। जबकि, मुजफ्फरपुर-चकिया रूट की बस दोनों दिशा में तीन-तीन फेरा लगाएगी। इसका...