मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- ड्रमंडगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव स्थित हाते से शनिवार की रात चोर 35 भेड़ चुरा ले गए। सुबह पशुपालकों को घटना की जानकारी हुई। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव निवासी पशुपालक आशाराम पाल, इंद्रमणि उर्फ त्रिलोकी पाल और कमलेश पाल अपने घर से कुछ दूर पर हाता बनाकर अपने भेड़ को सुरक्षित रखे थे। हाते में आशाराम पाल की 10, पशुपालक इंद्रमणि पाल की 17 और कमलेश पाल की 8 भेड़ थे। देर रात हौसला बुलंद चोर हाता खोलकर 35 भेड़ हांक ले गए। सुबह जब पशुपालक हाते में पहुंचे तो भेड़ गायब देख उनके होश उड़ गए। आस-पास तलाश की, लेकिन गायब भेड़ का कुछ पता नहीं चला। पशुपालकों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष भार...