गोरखपुर, नवम्बर 8 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद अयायर गांव निवासी लालमती की तहरीर पर गांव के ही उमेश, रितेश और कृष्णा साहनी के खिलाफ मारपीट, जानमाल की धमकी और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि तीनों ने तीन नवंबर की शाम उसके बेटे विनीत को बिना कारण पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी आए दिन उसके बेटे के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं। घायल विनीत का इलाज गगहा सीएचसी में कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...