फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 24 -- फर्रुखाबाद । थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम टिमरुआ निवासी पंकज कुमार ने गांव के ही तीन लोगों पर गाली-गलौज व मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है । इसमें कहा है कि 26 नवंबर को दोपहर करीब 2:30 बजे वह घर से बाजार जा रहा था जैसे ही वह गांव स्थित मदन वीर की चक्की के पास पहुंचा वहां मौजूद जीतू, पिंटू व टिंकू ने उसे गालियां दीं । मना करने पर आरोपियों ने लात-घूंसे व डंडों से उसकी पिटाई कर दी जिससे उसे चोटें आईं । घटना के दौरान गांव के विजय भान ने उसे बचाया । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...