बलिया, अगस्त 28 -- बांसडीहरोड। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पिंडहरा निवासी मनीष राजभर की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पीड़ित का कहना है कि कुछ दिनों पहले अपने भाई सिंटू के साथ ट्रैक्टर-ट्राली से बांस लेकर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में छाता गांव के पास गाड़ी कीचड़ में फंस गयी। इसी बीच वहां पर पहुंचे छाता निवासी अमरजीत राजभर, अरुण राजभर और संजीत के साथ ही कुछ अन्य ने हम लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...