पाकुड़, मई 5 -- पाकुड़िया, एसं। अवैध बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ कर्मी ने छापेमारी करते हुए तीन लोगों को जुर्माना किया है। जानकारी के अनुसार बिजली विभाग की टीम ने सोमवार को प्रखंड के राजपोखर और लकड़ापहाड़ी गांव में अवैध बिजली उपयोग करनेवालों पर शिकंजा कसते हुए छापेमारी अभियान चलाया। कनीय विद्युत अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है। छापेमारी के दौरान घरेलू एवं कमर्शियल लाइन से अवैध रूप से बिजली जलाते पाए गए। जिसमें से तीन लोगों पर विद्युत चोरी का मामला दर्ज किया गया। अभियान के दौरान तीनों आरोपितों से कुल 38 हजार 250 रुपये का जुमार्ना वसूला गया। साथ ही थाना में आवेदन देकर तीनों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की। छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता प्रभातेश्वर ति...