मधुबनी, फरवरी 22 -- बेनीपट्टी। जेई सनील कुमार ने बिजली चोरी के आरोप में तीन पर मामला दर्ज कर 42373 रूपये का जुर्माना लगाया है। गुप्त रूप से की गई छापेमारी में समदा गांव के ललित साह पर 17448 रूपये, सोहरौल गांव के चंदेश्वर यादव पर कुल 24312 रूपये एवं इसी गांव के मंजय कुमार यादव पर 10613 रूपये का जर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...