गोरखपुर, सितम्बर 27 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद खोराबार क्षेत्र के बहरामपुर निवासी आशा देवी की तहरीर पर चौरीचौरा पुलिस ने दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। आशा देवी ने बताया कि उनकी पुत्री नीतू मद्धेशिया की शादी सरैया निवासी पप्पू मद्धेशिया से हुई थी। शुक्रवार शाम पांच बजे पति पप्पू, सास मनोरमा देवी ने उसकी हत्या का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता किसी तरह बचकर मायके पहुंची। उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उत्पीड़न व मारपीट करते हैं जिससे उसे जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...