बांदा, अगस्त 21 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के मुताबिक, रात को सभी घर पर सोए हुए थे। सुबह करीब चार बजे नींद खुली तो उसकी 18 वर्षीय बहन कमरे में नहीं थी। काफी खोजबीन करने पर जानकारी हुई की बहन को लालथोक निवासी विवेक कुमार पुत्र सहदेव प्रजापति अपने साथ ले गया है। लालथोक निवासी सुशील गोस्वामी व उसकी बेटी खुशी का भी हाथ है। बहन घर से करीब 80 हजार रुपये व जेवर भी अपने साथ ले गई है। पीड़ित युवक ने अतर्रा थाना में तीनों आरोपितों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...