गढ़वा, फरवरी 16 -- मझिआंव। शनिवार को तीन परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट के तीनों संकायों की परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई। कुल 1132 छात्रों ने परीक्षा दी। शिवेशवर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कुल 507 परीक्षार्थियों में 503 ने परीक्षा लिखी। उक्त केंद्र पर 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं मुखदेव जमा दो हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर 219 परीक्षार्थियों में 215 परीक्षार्थी परीक्षा दी। वहां भी चार छात्र अनुपस्थित रहे। उसके अलावा उत्क्रमित हाई स्कूल मझिआंव में 406 परीक्षार्थियों में से 405 ने परीक्षा दी। एक छात्र अनुपस्थित रहा। शिवेशवर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज केंद्र पर दंडाधिकारी सौरव कुमार, केंद्राधीक्षक मिथिलेश प्रसाद सिंह, मुखदेव जमा दो हाई स्कूल केंद्र पर दंडाधिकारी निरंजन प्रसाद गुप्ता, उत्क्रमित हाई स्कूल मझिआंव केंद्र पर दंडाधिकारी...