बस्ती, जुलाई 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। कहीं चिकित्सक के अभाव में नवजात दम तोड़ रहे तो कहीं-कहीं चिकित्सकों की तैनाती पद से कहीं अधिक कर दी गई है। यह हाल है जिला अस्पताल का। जहां, तीन पद के सापेक्ष यहां आठ चिकित्सक की तैनाती कर दी गई है। जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ की तीन पद ही स्वीकृत किए गए हैं। लेकिन, वर्तमान में यहां पीडियाट्रिक्स का जमावड़ा है। सरप्लस चिकित्सकों के बाद भी उनको नियमित वेतन दिया जा रहा, जबकि सीएचसी और अन्य जिलास्तरीय अस्पतालों में बाल रोग विशेषज्ञ नहीं होने से वहां स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। जिला अस्पताल में डॉ. सरफराज खान, डॉ. पीएस पटेल, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. अजय सिंह, डॉ. सतीश सिंह, डॉ. नीरज अग्रवाल, डॉ. विनोद कुमार और डॉ. सलीम की तैनाती है। इसमें डॉ. सलीम को सरकार के बिड पैकेज के तहत तैनाती दी गई। उन्हें माह म...