बागपत, सितम्बर 10 -- फाल्कन शूटिंग रेंज भड़ल के निशानेबाजों ने जयपुर में 30 अगस्त से सात सितंबर तक चली 48 वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। कोच अंकुश राणा ने बताया कि दस मीटर एयर पिस्टल में सीनियर वर्ग में हिमांशु ने रजत पदक जीता। तथा सीनियर टीम इवेंट में एलिस, विशेष, हिमांशु ने रजत पदक जीता। जबकि एनआर जूनियर इवेंट में शिवम राणा, प्रिंस व हर्ष में कांस्य पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। वहीं पदक विजेता निशानेबाजों का शूटिंग रेंज भड़ल पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस मौके पर देवेंद्र राणा, राजीव राणा, राजेंद्र राणा, साहब सिंह, राजपाल, महिपाल, आकाश राणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...