दरभंगा, जुलाई 15 -- केवटी। विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने सोमवार को केवटी प्रखंड की कोयलास्थान, खिरमा तथा लहवार पंचायत में 7.5 करोड़ की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है। पंचायत के जनप्रतिनिधियों को तथा नागरिकों को हर समुचित सुविधा देने के उद्देश्य से पंचायत सरकार भवन बनाया जा रहा है। इस पंचायत सरकार भवन में पंचायत स्तरीय सभी कर्मचारी बैठकर कार्यो का निष्पादन करेंगे। इससे स्थानीय लोगों को प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सारे कार्य इसी पंचायत सरकार भवन से होंगे। उन्होंने कहा पंचायत सरकार भवन निर्माण होने से ग्रामीणों को प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में रसीद कटाने,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने,आवासीय प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, एल...