औरंगाबाद, अगस्त 19 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। सुशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जदयू द्वारा तीन पंचायतों में ग्राम भ्रमण अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल ने किया। ओबरा विधानसभा प्रभारी आनंद रजक सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए। सिंदुआर, मनार और अंछा पंचायतों में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान घर-घर जाकर पोस्टर चिपकाए गए और पुस्तक देकर ग्रामीणों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया गया। मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष रणजीत पांडेय, शशि चौरसिया, जनेश्वर सिंह, धनंजय सिंह, किशोरी चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...