हमीरपुर, नवम्बर 9 -- राठ। मझगवां थानाक्षेत्र के कुछेछा गांव निवासी राहुल श्रीवास ने बताया कि शुक्रवार को अपने चाचा वीरेंद्र श्रीवास के साथ राठ से अपने गांव जा रहा था। मल्हैंटा पुलिया नहर के पास लघुशंका करने को रूका। तभी गांव के बल्लू, अमन, धीरेंद्र ने आकर लाठी डंडे से मारने पीटने लगे और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इसी तरह नहदौरा गांव निवासी चितरंजन यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात 8 बजे गांव के हरिसिंह गांव में बने गेट के पास बेवजह गाली गलौज करने लगा। मना किया तो कुल्हाड़ी, डंडे से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। देवर ने जबरन खेत में बोई फसल बिवांर। अतरार गांव की शांति पत्नी कालीदीन प्रजापति ने थाना में तहरीर देकर बताया कि देवर पप्पू उसके खेत की जुताई कर फसल को बो आया। जानकारी होने...