धनबाद, मार्च 16 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग द्वारा की गई छापामारी के दौरान टीम के कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के विरुद्ध विभाग ने आरोपियों के खिलाफ मधुबन पुलिस को लिखित शिकायत दी है। सअनि जॉय हेम्ब्रम की लिखित शिकायत पर मधुबन पुलिस ने सिनीडीह के शोकिल यादव, संजय रवानी, विजय साव सहित अन्य 10 अज्ञात के विरुद्ध उत्पाद बल से जब्त शराब को छीनने व शिजर लिस्ट को फाड़ने, सरकारी कार्य मे बाधा डालने व गाली गलौज की शिकायत की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कांड अंकित कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।बता दें कि बीते बुधवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गुप्त सूचना पर सिनीडीह के एक दुकान और आवास में छापेमारी की गयी थी। इस दौरान आस पास के लोगों ने इसका विरोध कर दिया। बाद में उत्पाद अधिकारी ने मामले की सूचना मधुबन पुलिस को दी। ज...