सोनभद्र, फरवरी 18 -- शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक घर में आयोजित छठी कार्यक्रम के दौरान मारपीट व तोड़फोड़ में पुलिस ने तीन नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है। चिल्काडांड दियापहरी निवासी रामलालू ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बीते 14 फरवरी को शाम करीब साढे़ सात बजे 25 वर्षीय अभय, शेरखान, अमित के साथ अन्य लोगों ने छठी कार्यक्रम में गाना बजाने को लेकर विवाद कर घर में घुसकर पुत्र प्रदीप व बहू अंशु देवी से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जान से मारने की धमकी देने के साथ घर में रखा वाहन महिंद्रा जाइलो को भी तोड़फोड़ कर दिया। पुलिस ने तीन नामजद व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...