बांदा, अगस्त 12 -- बांदा। संवाददाता बबेरु थानाक्षेत्र के गांव हरदौली निवासी संता उर्फ संतशरण के मुताबिक, रात करीब साढ़े 10 बजे घर के पास ढोल बजा रहा था। गांव निवासी रामखेलावन अपने भांजे व साथी विनोद पुत्र रामनरेश के साथ रास्ते से निकल रहा था। देखते ही तीनों गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनों ने मारपीट की। गुहार लगाने पर आसपास के लोगों ने बीचबचाव किया तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...