बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- चेरियाबरियारपुर । थाना क्षेत्र के बसही पंचायत के भेलवा गांव से शुक्रवार को तीन नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। बताया गया है कि पिछले महीने जानलेवा हमला का कांड दर्ज कराया गया था। उसी मामले में गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ज्योति कुमार बासु ने बताया कि भेलवा निवासी अजय सदा, कृष्णा सदा और श्याम सदा को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...