बलिया, जून 15 -- बांसडीहरोड। इलाके के टकरसन गांव में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने जितेंद्र गुप्त को मारपीट कर घायल कर दिया। उनकी तहरीर पर पुलिस ने उसी गांव के गौतम वर्मा, अजय साहनी व बिट्टु गोंड समेत कुछ अज्ञात पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि अपने वाहन से आरओ का पानी बांटने जा रहा था। इसी बीच रास्ते में खड़े आरोपियों ने घेर लिया और हमला कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...