धनबाद, मई 20 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। ईस्ट बसूरिया ओपी के निचितपुर टाउनशीप के समीप सोमवार को ग्रामीणों ने अवैध रूप से लोहे का पाईप ले जाने के क्रम में ग्रामीणों ने तीन नाबालिग युवक को पकड़ा। तत्काल इसकी सूचना ओपी पुलिस को दी गयी। इस दौरान एक युवक भागने में सफल रहा। पकड़े गए तीन आरोपी पहाड़ी मोहल्ला निवासी बताया जाता है। इस मामले में जमील अख्तर उर्फ फुल्टन ने पुलिस को शिकायत देकर करवाई की मांग की है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली आपूर्ति करने के लिए आपस में चंदा कर बिजली के पोल व तार लाया गया था। जिसे उक्त युवक रविवार की रात चोरी करने के जुगाड़ में था, तभी ग्रामीणों को इसकी भनक लग गयी। तीन युवको को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जबकि एक भागने में सफल रहा। अपराधियों ने अपना निवास स्थान पहाड़ी बताया है। तीनों नाबालिग को धनबाद बरमसिया...