समस्तीपुर, अप्रैल 13 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र एवं आसपास के अलग-अलग गांव से पुलिस ने छापेमारी कर तीन नशेड़ी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया है। गिरफ्तार नशेड़ियों में बेलारी से हरि किशोर प्रसाद सिंह के पुत्र रजनीश कुमार, गावपुर से राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र अभय कुमार तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भीड़ी टोल लगुनिया से राज नारायण सिंह के पुत्र अजय कुमार को नशे की हालत में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि महिसारी गांव से दहेज हत्या के आरोपी स्व. जगदीश राय के पुत्र सचिन कुमार उर्फ सचिन राय को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...