बेगुसराय, अगस्त 18 -- बीहट। बरौनी थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के क्रम में बथौली के निकट से तीन नशेड़ी को गिरफ्तार किया है। बरौनी थाना पुलिस ने बताया कि एक ही बाइक पर सवार होकर तीन युवक को जाते देखकर जब बरौनी थाना पुलिस ने बाइक सवार को रोका तो बाइक पर सवार तीनों युवक नशे में धुत्त पाये गये। चिलमिल के अमन के पास से व्हिस्की की दो ट्रेटा पैक शराब भी बरामद की गयी है। मेडीकल जांच में नशा करने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए अमन, वीरपुर के सूरज तथा सिंकदरपुर के रजनीश कुमार के विरूद्ध बिहार पूर्ण शराबबंदी अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...