मेरठ, सितम्बर 18 -- जेपी एकेडमी में आगामी 3 नवंबर से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में लोकसभा क्षेत्र के 400 से अधिक यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई स्कूल के कक्षा बारहवीं तक के छात्र हिस्सा लेंगे। मवाना रोड स्थित जेपी एकेडमी में बुधवार को प्रेसवार्ता का आयोजन हुआ। जिसमें मेरठ- हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरूण गोविल और जेपी ग्रुप के सीईओ डॉक्टर विशाल शामिल हुए। प्रेसवार्ता में सांसद अरूण गोविल ने बताया कि आगामी 3 नवंबर से 11 नवंबर तक जेपी एकेडमी में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि खेल महोत्सव को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। पहली श्रेणी में 3 नवंबर से 7 नवंबर तक लोकसभा क्षेत्र के यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड से संबंधित कक्षा बारहवीं के छात्र शामिल होंगे। दूसरी श्रेण...