संतकबीरनगर, अक्टूबर 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर दस किलो ग्राम दूषित खोया नष्ट कराया। इस दौरान तीन खाद्य पदार्थों के नमूने सील गए। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रदेश स्तरीय प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दुकानदारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। त्योहार पर शुद्ध खाद्य पदार्थ मुहैया कराने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-2 सतीश कुमार के नेतृत्व में अभियान संचालित किया जा रहा है, ताकि लोगों को दूषित खाद्य पदार्थ न मिले। खाद्य विभाग की टीम ने खलीलाबाद तहसील के सेमरियावां कस्बा स्थित अर्जुन स्वीट्स से एक खोए का नमूना संग्रहीत किया। इस दुकान से दस किलोग्राम दूषित खोया जो मिठाइयों में खपाने के उद्देश्य रखा था उसे मौके पर ही नष्ट कराया गया, ...