बांदा, अक्टूबर 31 -- बांदा। संवाददाता पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनपद के सभी थानों में स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों के प्रभारी, महिला कर्मी, एंटी रोमियो स्क्वॉड सदस्य उपस्थित रहे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मिशन शक्ति टीमों को तीन नए आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी देना रहा। गुरुवार को आयोजित प्रशिक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक ने बताया कि तीन नए कानूनों को पारित कर सरकार ने देश की न्याय प्रणाली को अधिक जन-हितैषी, त्वरित और डिजिटल युग के अनुकूल बनाया है। इसमें महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी धाराओं को और अधिक सशक्त किया गया है। भारतीय न्याय सं...