बरेली, जून 10 -- अलीगंज। राजपुर कला गांव के सैलून पर बाल कटवाने आए तीन दोस्तों को गांव के चार दबंगों ने लाठी-डंडे से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दबंग धमकियां देते फरार हो गए। गांव बरा सिरसा के शिवम सिंह ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पूर्व उसके दोस्त राजू की गांव के युवक से कहासुनी और मारपीट हो गई थी। राजू ने अलीगंज थाने में एनसीआर दर्ज कराई थी। सोमवार को जब वह एक सैलून पर बाल कटवा रहा था, रंजिश मानते हुए उस पर हमला कर दिया। इसमें राजू के चचेरे भाइयों आकाश और विकास से भी मारपीट की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...