नोएडा, अगस्त 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में रविवार को दूधिये की बाइक को टक्कर मारने के शक में ग्रामीणों ने मंगलवार को दो सगे भाइयों और उनके दोस्त को अगवा कर बुरी तरह पीटा। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सैनी गांव निवासी देवेंद्र रविवार को एक सोसाइटी में दूध देकर अपने घर लौट रहा था। 130 मीटर रोड पर तेज रफ्तार कार ने देवेंद्र की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में देवेंद्र बाइक से दूर जा गिरा था, जबकि कार चालक उसकी बाइक को घसीटकर ले गया। इस दुर्घटना को लेकर मंगलवार को पीड़ित और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच ग्रामीणों ने कार में सवार दो सगे भाई और उनके एक दोस्त को टक्कर मारने के शक में रोक लिया। ग्रामीणों ने तीनों को कार में अगवा कर लिया और ...