उन्नाव, जुलाई 12 -- उन्नाव। न्यायालय ने तीन अलग-अलग मुकदमों में तीन आरोपियों को सुनवाई दौरान दोषी मानते हुए अर्थदंड़ जुर्माने से दंड़ित किया है। पुरवा कोतवाली पुलिस ने 1 नवंबर 1992 को सोनेलाल निवासी मजगवां थाना पुरवा पर मारपीट, बिहार थाना पुलिस ने 21 अगस्त 1992 को शिवदुलारे निवासी आकमपुर थाना बिहार पर मारपीट, गंगाघाट थाना पुलिस ने 21 अक्टूबर 2021 को सनी गौतम निवासी चंपापुरवा थाना गंगाघाट पर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की थी। मुकदमों के विवेचकों ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य जुटाते हुए न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। शुक्रवार को मुकदमें की अंतिम सुनवाई में न्यायालय ने तीनों आरोपियों को अभियोजन पक्ष की ओर से पेश की गई दलील सुनने के बाद दोषसिद्ध ठहराते हुए जुर्माने से दंडित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...