बिहारशरीफ, सितम्बर 29 -- तीन देसी पिस्तौल के साथ बदमाश गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस ने तीन देसी पिस्तौल के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। एएसपी डा राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सिरारी थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी देवेंद्र सिंह अपने घर में पिस्तौल रखे हुए है। इसी सूचना पर सुल्तानपुर गांव स्थित आरोपी के घर पर छापेमारी की गई। तीन देसी पिस्तौल के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...