गाजीपुर, फरवरी 17 -- जमानियां। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बरेसर नहर के पास स्थित मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की। तीन दुकानों से मिठाइयों के सैंपल एकत्र किए। टीम के पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। शिकायतकर्ता पवन कुमार श्रीवास्तव ने मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसी के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जमानियां स्टेशन स्थित बरेसर नहर के पास मिठाई की तीन दुकानों पर जांच अभियान चलाया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार, अरविंद प्रजापति, नबीउल्लाह और पंकज कनौजिया शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...