गढ़वा, अगस्त 18 -- गढ़वा। माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के निर्देशन में व झालसा रांची के मार्गदर्शन और प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निभा रंजना लकड़ा के आदेश से रविवार को नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 निवासी लालू दास व पत्नी उषा देवी के तीन दिव्यांग संतान पंकज कुमार, गोल्डन कुमार व शोभा कुमारी को व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया। पीएलवी मुरली श्याम तिवारी के नेतृत्व में कृष्णानंद दुबे, उमाशंकर द्विवेदी, संगीता सिन्हा के द्वारा उनके घर जाकर व्हीलचेयर प्रदान किया गया। व्हीलचेयर पाकर तीनों बच्चे खुश थे। उक्त कार्य में प्रखंड विकास पदाधिकारी नरेंद्र नारायण, प्रवेक्षिका प्रतिमा कुमारी व वार्ड सदस्य सविता देवी का सराहनीय सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...