साहिबगंज, मार्च 24 -- उधवा।अमानत दियारा पंचायत के शिव मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय आयोजित 24 प्रहर लीला संकीर्तन रविवार की सुबह संपन्न हो गया। लीला संकीर्तन के अंतिम दिन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पश्चिम बंगाल के नदियां जिला से अंजली बैरागो, गोड्डा जिला से सुप्रिया रानी दास एवं खोगन महतो,दुमका जिला से नमिता गोस्वामी,पश्चिम बंगाल के बालूपुर से दिलीप गोस्वामी,मानिकचक से बालिका लीला संप्रदाय ने लीला संकीर्तन प्रस्तुत किया। कलाकारों ने श्रीकृष्ण के जीवन के बारे में लोगों को विस्तारपूर्वक बताया। लीला संकीर्तन सुनने से मन को शांति मिलती है। वहीं कमेटी की तरफ से दो दिवसीय रविवार तथा सोमवार की रात्रि को बाउलगान का आयोजन किया गया है। मौके पर हरिबोल मंडल,पूजन मंडल,राजू मंडल,इंद्रजीत मंडल,संजीव मंडल,विकल प्रमाणिक,अजीत मंडल, राजकुमार मंडल,श्याम स...