कुशीनगर, अक्टूबर 12 -- कुशीनगर। पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनन्द शाही व पूर्व ग्राम प्रधान जीतेंद्र शाही ने संयुक्त रूप से बताया कि कप्तानगंज विकास खंड के बरवां बाबू में स्व. ठाकुर प्रसाद शाही द्वारा स्थापित हनुमत जन्मोत्सव इस बार शताब्दी वर्ष समारोह के रूप में मनाया जाएगा। तीन दिवसीय समारोह में 20 अक्तूबर को जन्मोत्सव व कथा वाचन, 21 अक्तूबर को शोभा यात्रा व 22 अक्तूबर को विराट कुश्ती होगा। दंगल में राष्ट्रीय स्तर के पहलवान तथा महिला पहलवान शिवजी व्यायामशाला, पक्कीबाग, चौरीचौरा, सरहरी, महराजगंज, पंजाब, नेपाल आदि शामिल होंगे। बल, बुद्धि तथा पौरुष के प्रतीक आराध्य देव पवन पुत्र हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में शाही परिवार मनाता है। इसमें क्षेत्र व प्रदेश के गणमांय अतिथि हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...