गंगापार, दिसम्बर 17 -- मेजा विधानसभा क्षेत्र के जेवनियां एवं शंभू का पूरा में शिवसेना उत्तर प्रदेश तथा दिव्यांगोत्थान श्रीराम सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार से तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रेमनाथ मिश्र उर्फ भट्टू, रमाकांत मिश्र एवं रामखेलावन दलित द्वारा शिवसेना प्रदेश सचिव रुचि अभिषेक तिवारी ने किया। शिविर में लखनऊ मेदांता अस्पताल से आए चिकित्सक डॉ. हिमांशु पाण्डेय के नेतृत्व में स्टाफ सदस्य नसीम, प्रभात, सुशील एवं अमिता द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं। वहीं प्रयागराज के मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से डॉ. शालिनी, डॉ. तिलक पाल एवं डॉ. अंकित ने भी शिविर में मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। इस अवसर पर दिनकर मिश्र, बसंत शुक्ल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...