बदायूं, दिसम्बर 26 -- बदायूं। कादरचौक क्षेत्र के गांव खिरिया बाकरपुर स्थित राम प्रकाश सोहन देवी इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। विद्यालय प्रबंधक अजनेश यादव ने ध्वजारोहण कर बच्चों को अनुशासन और मानव सेवा की सीख दी। मुख्य प्रशिक्षक संजीव कुमार शर्मा ने 'राष्ट्र सर्वोपरि' का मंत्र देते हुए कहा कि सेवा ही सच्ची पूजा है। शिविर में विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव, ड्रिल, ध्वज शिष्टाचार और टोली विधि का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बच्चों ने जल, जंगल और जमीन के संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर राहुल कुमार, रिंकू सिंह, वारिस सलमानी, ममता, मीना, नेहा, रूबी, मोनी, सरिता, गुंजन, पिंकी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...